अयोध्या। नगर कोतवाली के व्यवस्ततम क्षेत्र से एक उचक्के ने एक कार से बैग पार कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हलचल है। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के मकबरा इलाके में एक युवक ने कार सवार पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड स्थित एलसीजे स्कूल के प्रबंधक बलवंत को बताया कि कार के पीछे तेल गई रहा है।
तकनीकी दिक्क्त की आशंका में वह हड़बड़ाकर उतरे और माजरा देखने अपनी कार के पीछे चले गए। इसी दौरान उचक्के ने कार से प्रबंधक का बैग पार कर दिया। पीछे तेल चूता देख उन्होने राहत की साँस ली और वापस कार में लौटे तो बैग गायब होने की जानकारी हुई।
सरेराह उचक्कों की इस हरकत से हलचल मच गई। पीड़ित का कहना है कि बैग में बैंक चेक बुक व अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ कुछ नकदी थी। कार से पार बैग पुलिस को जिला कचहरी के पास लावारिश हाल में मिला है। पुलिस का कहना है कि जानकारी पर मौका मुआयना किया गया है। पीड़ित का बैग और कागजात लावारिश हाल में कचहरी के पास मिला है। छनबीन की जा रही है।