रुदौली । शिव परम तत्व है। भगवान भोले की सच्चे मन से आराधना सभी दुखों व कष्टों का निवारण करने वाली है।जिन पर प्रभु की कृपा होती है वही शिव नाम का स्मरण करता है और ऐसे धर्मार्थ कार्यक्रमों में हिस्सा लेता है।उक्त बातें सोमवार को रुदौली के बनगांवा गांव में श्री शिव विवाह लीला के उद्घाटन के मौके पर मवई ब्लाक प्रमुख व भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने कही ।उन्होंने कहा कि शिव लीला में आए तो मन को एकाग्रचित्त कर ध्यान लगाकर प्रभु की लीला को देखे और इसका आत्मसात करें।तभी जीवन मे सुख व शांति का अनुभव मिलेगा।इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने फीता काटकर कर श्री शिव विवाह लीला का उद्घाटन किया और प्रथम दिन माँ भगवती, माता सरस्वती,गणेश व माता लक्ष्मी की आरती की ।तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान राम तेज यादव व बीडीसी सदस्य जितेंद्र यादव ने ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट किया। ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष श्री शिव विवाह लीला समिति बनगांवा द्वारा महा शिवरात्रि पर्व से पूर्व पांच दिवसीय पारम्परिक श्री शिव लीला विवाह महोत्सव का आयोजन करते है।सोमवार को इस लीला का शुभारंभ हुआ।इस मौके पर पत्रकार अनिल मिश्रा,दिलीप राजपूत,बृजेश कुमार,दिलीप रावत,शिक्षक राम आसरे यादव,इंजी शिव बहादुर यादव,शिव कुमार यादव,राम करन रावत,रविन्द्र यादव,गुड्डू ट्रेलर्स,अमिलेश यादव,मदन गोपाल सहित सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli बनगांवा गांव शिव विवाह लीला का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …