स्वच्छता अभियान चालकर दीपोत्सव के लिए वितरित किया पत्रक
अयोध्या। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा महानगर की टीम सक्रिय हो गयी है। पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान का रविवार को तीसरा दिन था। पत्रक वितरित करके 4 व 5 अगस्त को दीपोत्सव के भांति अपने आवास पर आयोजन करने के विषय में आम लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने मण्डल अध्यक्षों को इसे बूथ व सेक्टर स्तर पर मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भूमि पूजन का यह अवसर भक्तों के मन में आस्था व भक्ति का संचार कर रहा है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुशासन में रहते हुए नेतृत्व द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर होगा जब श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि राम का चरित्र हमें आदर्श व मर्यादित आचरण को अपने व्यवहार में सम्मलित करने की शिक्षा प्रदान करता है। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण वैश्विक स्तर पर रामराज्य की परिकल्पना को प्रसारित करेगा।
महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि बूथ स्तर पर पदाधिकारियां को स्वच्छता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। महानगर के घर घर में पत्रक का वितरण किया जा रहा है। महिला मोर्चा की टीम सम्पर्क करके लोगो को अपने आवास के सामने 5 अगस्त को रंगोली बनाने व कम से कम पांच दीपक शाम को जलाने के लिए प्रेरित कर रही है। महानगर में सभी प्रमुख स्थानों पर भगवा झण्डी व ध्वज लगाया जा रहा है। पूरे शहर में होडिंग व बैनर लगाये जा रहे है। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शैलेन्दर कोरी, प्रतीक श्रीवास्तव, परमानंद मिश्रा, स्मृता तिवारी, तिलकराम मौर्या, विद्याकांत द्विवेदी, डा राकेश मणि त्रिपाठी, अरविंद सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, विजेता जायसवाल, रवि शर्मा, आशीष मिश्रा, भूपेन्द्र शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, रामजी तिवारी, डा अंशुमान मित्रा, सचिन सरीन अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे है।