मिल्कीपुर। पोल खोल अभियान के तहत चलाए जा रहे नुक्कड़ सभा के क्रम में मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज ब्लाक में देवगांव बाजार व बहादुरगंज बाजार में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता क्रमशः मास्टर जेबी सिंह व अमरीश पांडे ने किया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया यह जनता के साथ धोखा है ,भाजपा ने अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया किंतु किसानों का कर्जा नहीं माफ किया यह उनकी किसान विरोधी मानसिकता का परिचायक है। श्री वर्मा ने कहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सत्ता में आने पर न्यूनतम मजदूरी देने का जो वादा किया है एक सराहनीय कदम है इससे आम जनमानस में कांग्रेश की दूरगामी सोच को एक मजबूती के रूप में देखा जा सकता है! नुक्कड़ सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में पीसीसी सदस्य शिवपूजन पांडे, भगवान बहादुर शुक्ला ,विजय पांडे, साधु राम मौर्य समन भाई ,शैलेंद्र सिंह, सुरेश कुमार चौबे ,योगेंद्र प्रताप सिंह “राहुल “ ,राहुलतिवारी ,सोनू मिश्रा, गायत्री देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित एवं सभा को संबोधित किया।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia Milkipur पोल खोल अभियान
Check Also
फाइनल में नन्सा बाजार ने सरायरासी को हराया
-अभिनव भारत न्यास ने मिल्कीपुर में कराई कबड्डी प्रतियोगिता मिल्कीपुर। मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर …