डा. आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व में चलाया जा रहा 10 दिवसीय रक्तदान शिविर
अयोध्या। देश के वीर जवानों, किसानों,जरूरतमंदो के लिए संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के दूसरे दिन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एम एल बी भट्ट ने शिरकत कर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।कुलपति प्रो एम एल बी भट्ट ने कहा कि कलयुग का सबसे बड़ा दान रक्तदान है।हर नौजवान को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए।आज भी अधिकतर मौते रक्त के अभाव में होती है इसलिए प्रत्येक नौजवान का कर्तव्य है की वो खुद भी रक्तदान करे और नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे।किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा धर्म है। हर नौजवान को देश और समाज के प्रति अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभानी चाहिए।
प्रो एम एल बी ने संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम द्वारा रक्तदान के प्रति नौजवानों को जागरुक करने के लिए बहुत प्रशंसा किया।रक्तदान शिविर में विकास जैन,अवदेश पाण्डेय, अशोक सिंह, अंकुर तिवारी, अंशु सिब्बल,संतोष तिवारी, रामानुज पाण्डेय,कर्मवीर सिंह, राजकिशोर पाल सहित 11 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल अयोध्या के प्रभारी सी एम एस डॉ एस के कटारिया, प्रो डॉ चयन कुमार मिश्र हेड ऑफ डिपार्टमेंट गणित एवं सांख्यकी डॉ रा.म.लो.अवध विश्व विद्यालय, डॉ दिग्विजय नाथ,अंशू सिब्बल,आर के यादव,ममता खत्री, विष्णु पाण्डेय, रामू प्रजापति, राजेश कुमार, भूपेंद्र पाण्डेय, आशीष तिवारी,ओम नारायण दुबे आदि लोग मौजूद रहे।।
2 Comments