मिल्कीपुर। शनिवार को खंडासा थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम पंचायत चमरूपुर के आवासीय पट्टे के 15 लाभार्थियों ने एक साथ शिकायत करते हुए कहा कि 2021 में उन सभी को आवासीय पट्टा दिया गया है लेकिन आज तक न तो पट्टे से संबंधित कागजात दिया गया और न ही भूमि पर कब्जा मिला जिससे उन सभी को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं राजस्व लेखपाल राजेश श्रीवास्तव की संवेदनशीलता से समाधान दिवस में ही सभी को पट्टे से संबंधित कागजात प्रदान किए गए , और सोमवार को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ स्वीकृत भूमि पर कब्जा दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
गांव निवासी राधेलाल, निमरु, राजकुमार, भंवरा, ओम प्रकाश, शंकर, रामसूरत, अशोक कुमार, सुखराम, सुखदेव, भगेलू, गुड्डा देवी, राम तीरथ, राम अचल, सुरेश कुमार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए समाधान दिवस प्रभारी व राजस्व लेखपाल राजेश श्रीवास्तव ने सभी लाभार्थियों को पट्टे से संबंधित कागजात प्रारूप 49च उपलब्ध कराया और सोमवार को कब्जा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पट्टे से संबंधित कागजात पाकर सभी लाभार्थी खुश हो गए।