परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद को दी गयी श्रद्धांजलि
अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में फाउन्डेशन कार्यालय पर शहीद वीर अब्दुल हमीद का श्रद्धाजंलि का समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल सिंह पूर्व मुख्य नियन्ता साकेत महाविद्यालय एवं अतिथि डा0 सन्तोष कुमार फाउण्डेशन संरक्षक डा0 मुकेश पाण्डेय, फाउण्डेशन संस्थापक बसंतराम सहित अन्य लोगों ने शहीद वीर अब्दुल हमीद एवं उनकी पत्नी स्व0 रसूलन बीबी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कैडिंल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य अतिथि डा0 अनिल सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से आज हम सब आजादी की हवा में जी रहे हैं। हम सभी को शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज कार्य से जुड़े हुए मुद्दों पर सरकार और लोगों को ध्यान देने की जरूरत है तभी उनके सपने साकार होगें। अतिथि डा0 सन्तोष कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज वीर अब्दुल हमीद जैसे शहीदों की वजह से देश सुरक्षित है। फाण्डेशन संरक्षक डा0 मुकेश पाण्डेय ने कहा वीर अब्दुल हमीद जैसे देश भक्त के राहों पर चलना चाहिए। फाउण्डेशन प्रबन्धक बसंत राम ने शहीद वीर अब्दुल हमीद और उनकी पत्नी स्व0 रसूलन बीबी को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि 1965 की जंग में हौसलों से पाकिस्तान के नौ टैंकों को नष्ट कर भारत को जीत दिलाने वाले वीर अब्दुल हमीद को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपस्थित रहे अतिथि किशन सावंत फाउण्डेशन सदस्य डा0 विनय प्रकाश, श्रीमती नेहा कुमारी, प्रदीप कुमार, इन्द्रजीत एवं धर्मेन्द्र यादव, आदर्श तिवारी, रवि वर्मा, राहुल कुमार, सोनू कुमार, अमरजीत, अखिलेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।