लेखपाल की कार का शीशा तोड़ नकदी व कागजात समेत बैग चोरी

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,एसओजी के साथ जुटी पुलिस

अयोध्या। सिटी क्षेत्र के लेखपाल की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान पार कर दिया गया। गिरोह ने वारदात शहर में रामपथ पर अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। कैंट थाना पुलिस और एसओजी ने जाँच-पड़ताल की है और सीसीटीवी फुटेज में मिले सुराग के आधार पर आरोपियों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।

शहर के नियावां चौराहे से अयोध्या मार्ग पर चंद कद दूर खड़ी लेखपाल की सेडान कार का शीशा तोड़ किसी ने पीछे की सीट पर रखा पिठ्ठू बैग पार कर दिया। शनिवार की रात लगभग पौने नौ बजे सदर तहसील के लेखपाल रेस्टोरेंट से चाय पीकर घर जाने के लिए अपनी कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार के बाएं साइड का पिछला शीशा टूटा हुआ है और पिछली सीट पर रखा बैग गायब है। मामले की जानकारी पुलिस को देकर उन्होंने पास स्थित एक प्रतिष्ठान का सीसीटीवी फुटेज खंगलवाया तो एक नकाबपोश युवक उनकी कार का शीशा तोड़ता और पिछली सीट से बैग चोरी कर पैदल जाते दिखा।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जानकारी हासिल करने के कोशिश की लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हो सका। रविवार को कैंट थाने पहुंचे पीड़ित लेखपाल पुनीत सिंह ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि रात में वह अपने आवास आदर्शनगर देवकाली जाते समय नियावां के पास चाय पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान वारदात हो गई। बैग में तहसील के कागजात, भतीजी की कॉपी-किताब तथा 5300-5400 रूपये रखे थे।

इसे भी पढ़े  श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये आश्रय स्थल का मण्डलायुक्त ने किया अवलोकन

पुत्री के जन्मदिन का सामान खरीदकर घर पहुंचना था। वहीं इससे थोड़ा पहले दूरसंचार भवन के पास इसी तरह की वारदात हुई। अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट पर भोजन करने आए साकेत छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विशाल कुमार वैश्य की कार का शीशा तोडा गया, हालांकि चोर अपने मसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। पीड़ित छात्रनेता का कहना है कि कार के बाएं पिछले दरवाजे का शीशा टूटा मिला है,

लेकिन वह बाहर निकल आए थे, इसलिए चोर कुछ ले नहीं जा पाए। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि सदर लेखपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को कुछ सुराग मिला है, आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है। सहयोग के लिए अन्य टीम भी लगाई गई है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya