सोहावल। ठंढ के मौसम को देखते हुये दि आयुष्मान फाउन्डेशन ने निर्धन महिला और पुरुषों को ठंढ से बचाव के लिये कम्बल वितरण किया। सामाजिक क्षेत्र में गरीबों की सहायता करने वाली सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रयास करना शुरू कर दिया है।
शनिवार को रेलवे फाटक के पास स्थित मां काली के स्थान पर आयुष्मान फाउंडेशन के सदस्यों ने गरीब, असहाय, लोंगो को ठण्ड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया। यहां क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को कम्बल मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। आयुष्मान फाउंडेशन की टीम गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। किसी गरीब बिटिया की शादी हो या कोई व्यक्ति दैवीय आपदा पीड़ित हो जानकारी पर पहुंच कर उनके सदस्य तुरंत मदद करते हुए आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची रिचा वर्मा सिविल जज सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अयोध्या को अध्यक्ष पवन वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सबसे पहले भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये हेलीकाप्टर हादसे में मारे गये विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।कार्यक्रम का संचालन याकूब खान ने किया।अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम में समां बांध दिया।मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि घर घर जाकर सेवा करना सबके बस की बात नहीं, गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना सबके बस की बात नहीं। ऐसा बोलते हुए उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों की इस पुनीत कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
कहा कि इन्हीं बच्चों से सीख लेते हुये हमारी समाज के लोगों को भी आगे आना होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित गरीब जन समुदाय को निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। गरीबों की सेवा के लिए सरकार द्वारा किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिए वकील उपलब्ध हैं। आप आकर के संपर्क करें। आपको सारी सहायता मुफ्त दी जायेगी।अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन वर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राहुल गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,सुरेंद्र कोरी,कृष्ण कुमार गुप्ता,मो0 फहीम,आनंद वर्मा,मो0 सलीम रंजीत मौर्या,गोलू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।