-मृतक के परिवार को 4 लाख मिलेगा मुआवजा
अयोध्या। रिकाबगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से हुए हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएसए संतोष कुमार राय, एडीएम फाइनेंस, एसडीएम सदर, सी ओ सिटी,कोतवाल के साथ घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
विधायक गुप्ता ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से बात करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा दिलवाने के लिए शासन से जिलाधिकारी से वार्ता कर स्वीकृति करवाया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के सीएमओ से भी घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद सुनिश्चित करने की बात कही। विधायक ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार देने के निर्देश दिए।