-महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या।कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में 1857 की क्रांति के अग्रदूत, महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मंगल पांडे की जयंती महानगर कांग्रेस कमेटी अयोध्या द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने तथा संचालन महानगर महासचिव जिओ हैदर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शौर्य, बलिदान और देशभक्ति को नमन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा पंडित मंगल पांडे न सिर्फ 1857 की क्रांति के अग्रदूत थे, बल्कि उन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई को एक निर्णायक दिशा दी। उनका बलिदान आज भी हर देशभक्त को प्रेरित करता है। कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे रणबांकुरों के प्रति कृतज्ञ है।“ अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा मंगल पांडे जी की जयंती सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है।
देश की आज़ादी के लिए पहला स्वर बुलंद करने वाले इस सपूत को श्रद्धांजलि देना हर भारतीय का कर्तव्य है।“ पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हम आज भी उसी सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो आज़ादी की भावना को दबाना चाहती है। मंगल पांडे का बलिदान हमें अन्याय, शोषण और तानाशाही के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है। कांग्रेस पार्टी ऐसे सेनानियों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
“ जिला प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष हरजीत सिंह सलूजा, अशोक कनौजिया, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, जिओ हैदर, एनएसयूआई अध्यक्ष जय प्रताप गुप्ता, रामकरण कोरी ,विजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह बबलू, वीरेंद्र सैनी, लीगल सेल जिला अध्यक्ष अवध बिहारी लाल,सुरेंद्र प्रताप सिंह, नाजिश फातिमा, धीरेंद्र नाथ वर्मा उपस्थित रहे।