रास्ते का विवाद निपटाने गये थे दरोगा व हमराही
शाहगंज । रास्ते के विवाद को निपटाने के लिए गए चौकी दरोगा को महिलाओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ा घटनास्थल पर आक्रोशित महिलाओं ने दरोगा की लाठी डंडों से पिटाई कर दी बीच बचाव कर रहे एक सिपाही भी लोगों के आक्रोश का शिकार हुआ घटना की जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर सर्किल के सभी थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज बीकापुर कोतवाली पुलिस वह महिला थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी पहुंच गई मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मारपीट में घायल हुए दरोगा समेत 7 लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया ,मौके से एक पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
इनायतनगर थाना अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार में बृहस्पतिवार शाम बाजार निवासी रामजी सोनी व रघुनाथ के बीच रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज हुआ रघुनाथ का आरोप था कि राम जी सोनी अपने घर के सामने रास्ते में अवैध तरीके से दीवाल का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर रहे है गुरुवार शाम रघुनाथ एक पिकअप वाहन लेकर घर जा रहे थे जो राम जी सोनी की दीवार से टकरा गई इसी बात को लेकर दोनों में तकरार हुई इसकी सूचना डायल हंड्रेड पर दी गई टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया था लेकिन शुक्रवार सुबह रघुनाथ पक्ष के दर्जनभर लोगों ने मारपीट पर उतारू हो गए जिसमें राम जी सोनी विजय अजय मोहित राम जी की पत्नी लालमन सोनी पुत्री अंतिमा घायल हो गई घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज चौकी इंचार्ज सुशील कुमार त्रिपाठी हमराही सिपाही यदुवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंच विवाद निपटाने का प्रयास कर ही रहे थे इसी बीच दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगी दरोगा ने रघुनाथ पक्ष के शिवा वा करण को पकड़कर चौकी पर लाने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच आक्रोशित महिलाओं ने दरोगा पर दूसरे पक्ष की मदद करने का आरोप लगाकर दरोगा की लाठी डंडों व हाथ से पिटाई करना शुरू कर दिया साथ में मौजूद सिपाही युद्धवीर सिंह ने दरोगा को बचाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं के आक्रोश के सामने एक न चली और उनकी भी पिटाई कर दी गई घटना की जानकारी मिलती ही थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता खंडासा थाना अध्यक्ष अवनीश चौहान कुमारगंज थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे बारुन चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद चौरसिया कोतवाल रामचंद्र सरोज व महिला थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे घटनास्थल पर पहुंच गई घटनास्थल से 7 महिलाओं सहित नौ लोगों पकड़ लिया गया घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया वहीं दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज शाहगंज सुशील कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने रघुनाथ सहित 9 नामजद लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और दूसरी तहरीर अजय सोनी के द्वारा दी गई जिसमें पुलिस ने शिव कुमार लालती मालती व पूनम सहित 13 नामजद वा दो 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जिसमें पुलिस ने रघुनाथ पक्ष के शिव कुमार, करण , पूनम, मालती, लालती, सहित 5 लोगों को जेल भेज दिया गया।