सोहावल। रौनाही थाना अंतर्गत जुगवापुर गांव में दो दिन पहले गाँव में निर्मित खड़ंजा मार्ग को दबंगई से उखाड़ कर एक परिवार द्वारा उसकी ईंटों से पक्की दीवाल ख़डी कर रास्ता बंद कर दिया गया। परिजन खड़ंजा मार्ग को अपनी जमीन में बता कर विरोध कर रहे थे। इसे लेकर गांव के अन्य ग्रामीणों ने हंगामा किया और विरोध जताया तो सियासत शुरू हो गई।
हालात बिगड़ते देख संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी चंद्रहास मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को मौके से ही बलबा होने की आशंका जताई और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। तब जाकर राजस्व विभाग जागा। मौके पर राजस्व निरीक्षक अपने सहायकों के साथ पहुंचे और पैमाइश की गई तो दीवाल का निर्माण अवैध पाया गया।जिसके बाद दीवाल ढहा दी गई। पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी सुश्री सविता देवी ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम गई थी। बनाई गई अवैध दीवाल को गिरवा दिया गया है। दोनों पक्षों की बात सुन कर सुलह समझौते से विवाद को निपटाया गया। दोबारा निर्देशों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।