अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी सुलतानपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है।
एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि सोमवार को शाम कोतवाली क्षेत्र के बिलारी के पास से एक कार सवार युवक ने मुकेश विश्वकर्मा (25) पुत्र उमेश पर मामूली विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था। फायरिंग के बाद वह मौके से भाग निकला था। प्रकरण में पीड़ित ने जानलेवा हमला और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विवेचना में जुटी पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध वर्मा (27 वर्ष) निवासी गोमती हास्पिटल के पीछे गोमतीनगर,कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को निधियावां भुलईपुर स्थित श्रीमाता प्रसाद मिश्रा प्रिय एजुकेशनल स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन,लाइसेन्सी पिस्टल और छह कारतूस तथा लखनऊ में पंजीकृत एक कार और 1450 रूपये बरामद किया है। आयुध अधिनियम के तहत अलग से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी का चालान किया गया है।