अयोध्या। कन्नौज में धरना दे रहे लेखपालों की अधिवक्ताओं द्वारा मारने पीटने व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में लेखपाल संघ से जुड़े लेखपालों ने तहसील सदर परिसर में कार्य वहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लेखपालों के विरूद्ध दर्ज फर्जी एफआईआर निरस्त कराने और जिलाधिकारी कन्नौज को हटाने की मांग कर रहे थे।
धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी व संचालन मंत्री अभिलाख यादव ने किया। विचार व्यक्त करने वालों में नन्दलाल वर्मा, बद्रीनाथ उपाध्याय, सुशील कुमार, पूजा वर्मा, हरीराम मौर्य, अब्दुल हक अंसारी, डॉ. पृथ्वीराज पाण्डेय, गोमती प्रसाद पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, विरेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अंजनी पाण्डेय, माधव वर्मा, राम बहादुर मिश्रा, प्रदीप कुमार तिवारी आदि शामिल थे।
लेखपालों ने कार्य वहिष्कार कर किया प्रदर्शन
5
previous post