लेखपालों ने कार्य वहिष्कार कर दिया धरना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सभी तहसीलों में हुआ आन्दोलन

अयोध्या। लेखपाल संघ ने आन्दोलन के दूसरे चरण में जनपद की सभी तहसीलों में कार्य वहिरष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। सदर तहसील पर हुए धरना की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने और संचालन राम अभिलाख यादव ने किया। धरना स्थल पर हुई सभा को अमरनाथ पाण्डेय, जय नारायण तिवारी, बद्री नाथ उपाध्याय, पृथ्वीराज पाण्डेय, राम कुंवर यादव, पूजा वर्मा, सुरेश यादव, सुशील कुमार आदि ने सम्बोधित किया।
मिल्कीपुर के लेखपालों ने कामकाज पूरी तरह ठप कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।अपनी मांगों के समर्थन में लेखपालों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मिल्कीपुर तहसीलदार न्यायालय के सामने मिल्कीपुर के लेखपालों ने संगठन के तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एकत्र होकर धरना दिया लेखपालों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। लेखपालों का आरोप है कि प्रदेश सरकार हमसे ज्यादा से ज्यादा काम लेना चाह रही है। किंतु हमारी मांगों के रूप विगत काफी दिनों से कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकी है। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के तहसील मंत्री अजय कुमार तिवारी ने कहा कि अब लेखपाल सरकार की मंशा को पूरी तरह समझ गए हैं उनके लाली पाप में कतई नहीं आएंगे। लेखपाल अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद अब जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। धरने को लेखपाल कमलेश तिवारी बृजेंद्र मिश्रा भवानी प्रसाद सहित कई लेखपालों ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से लेखपाल रामदेव बुधीराम साधु राम सुरेश सिंह सहित दर्जनों नेपाल मौजूद रहे।
बीकापुर तहसील के लेखपाल भी अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर चले गए । और दूसरे दिन बुधवार को राजस्व लेखपालो के कार्य बहिष्कार कर देने से आम जनता का कामकाज प्रभावित हो गया है। बीकापुर इकाई के अध्यक्ष अवधेश मिश्र व मंत्री विनोद पांडेय ने प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजें अपने आठ सूत्रीय मांग पत्र में कहां है कि 5 नवंबर 19 से मांगों के समर्थन में आंदोलन के बावजूद कोई प्रगति न होने के कारण 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बीकापुर तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बीकापुर तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा , विनोद कुमार पांडेय मंत्री,संत राम दूबे, संतोष कुमार दूबे, सूर्य भान वर्मा, अखिलेश वर्मा, विकास यादव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, गिरीश राय, किशोरी लाल, प्रहलाद,भीम सिंह, सहित सभी राजस्व लेखपाल कार्य बहिष्कार कर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय तथा 27 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव भी करेंगे । धरना प्रदर्शन में सभी राजस्व लेखपाल शामिल रहे ।
इसी तरह रूदौली इकाई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में बुधवार को दूसरे दिन भी धरना बड़े ही जोशो खरोश से जारी रहा।बताते चले कि लेखपालो द्वारा एक ज्ञापन बीते 3 दिसंबर को एसडीएम रूदौली को सौंपते हुए बताया था कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों में अब तक सरकार ने एक भी मांग नहीं मानी है ।जिसको लेकर लेखपाल पूर्ण रूप कार्य बहिष्कार करेंगे।समय से मांगो पर कोई कार्यवाही न होने पर मंगलवार को लेखपाल संघ ने तहसील रूदौली पर धरना शुरू कर दिया जो बुधवार को भी जारी रहा। लेखपाल संघ रुदौली के युवा व तेजतर्रार अध्यक्ष सौरभ सिंह व महामंत्री नकछेद भारती ने बताया कि सरकार ने अभी तक उनकी आठ सूत्री मांगो में से कोई भी मांग नही मानी है।बीते 26 नबम्बर को धरना देने के बाद भी कोई भी प्रगति न होने के कारण लेखपाल संघ फिर से सरकार के बिरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य है।बतादें कि रूदौली लेखपाल संघ का प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर 10 से 12 दिसम्बर तक तहसील मुख्यालय धरना लेखपाल धरना देंगे ।इसके बाद 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय तिकोनिया पार्क पर धरना प्रदर्शन होगा।वहीँ अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ 27 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे। धरना में मुख्यरूप से सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,रवि पाठक,कुलदीप श्रीवास्तव,बृजनाथ दूबे,मुन्ना लाल,विजय मिश्रा,रोशन कुमार,राकेश मिश्रा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya