अयोध्या। थाना महाराजगंज की पुलिस टीम ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को बिल्हरघाट मोड़ तिराहा पूरा बाजार से गिरफ्तार किया है।एसएचओ दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चधिकारियों के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार राम, सिपाही विनोद कुमार, सर्वेश कुमार यादव व सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी के साथ बिल्हर घाट तिराहा मोड पूरा बाजार चेकिंग अभियान चला रहे थे।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।पूँछताछ में उसकी पहचान फरार अभियुक्त इंदल निषाद उर्फ दिवाकर निषाद पुत्र रामपुरिया उर्फ राजेश निषाद निवासी रामपुर हलवारा दर्शन नगर कोतवाली अयोध्या वर्तमान पता ग्राम सोनेडाड तारुन अयोध्या के रूप में हुई।
एसएचओ ने बताया कि इंदल निषाद के खिलाफ थाना महाराजगंज में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 60 / 2 तथा 272 147, 148, 353, 332, 225, 504 तथा 7 सीएलए के तहत केस दर्जकर आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी।बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार कर रहे इंदल निषाद ने 30 जनवरी 20 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था।