रूदौली। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक को पुलिस ने अवैध तमंचे व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।जहां से उसे जेल भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि सोमवार को उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव हमराही सिपाही दीपक यादव व नितेश कुमार के साथ वाहन चेकिंग में मामूर थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा।पुलिस फोर्स द्वारा गुलचप्पा नहर के पास इमली पटवन मोड़ पर दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पूछताछ व जामा तलाशी के बाद युवक के पास से 12 बोर का एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पकड़े गए युवक की पहचान फौज अली पुत्र जमाल निवासी ईदग़ाहन थाना रूदौली के रुप में हुई।कोतवाल ने बताया कि आपराधिक इतिहास पता किया गया तो महिला थाने में युवक के खिलाफ मफरूरी में आरोप पत्र दाखिल है और दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा है।एसआई हरिकेश बहादुर यादव ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli दुष्कर्म का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …