अयोध्या। चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर डॉ० ए.कुमार विभागाध्यक्ष मेडिसिन राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज एवं चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर उमेश चौधरी ने ध्वजारोहण कर किया ,इंस्टिट्यूट कि छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया,
इसी क्रम में प्रोफेसर डॉ० ए.कुमार ने 79वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट की निर्देशिका डॉ.जयंती चौधरी अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश के संविधान ने भारत के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिए हैं किसी तरह का भेद-भाव नहीं किया गया ।इसी क्रम में चेयरमैन डॉ उमेश चौधरी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के इस महान दिवस पर, हमें यह भी स्मरण करना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ राजनीतिक आज़ादी से नहीं है,
बल्कि यह हमारे विचारों, विश्वासों और क्रियाओं की आज़ादी भी है। हमें आपसी समरसता की ओर बढ़ने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ० सुनील चौधरी डॉ० सी.पी.गुप्ता, डॉ०सुधांशु पाठक, डॉ० एस.एन. वर्मा डॉ० अशोक चौरसिया डॉ० त्रिलोकी नाथ वर्मा डॉक्टर अविनाश साहू चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,उप-प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।