-85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व 18 वर्ष के युवा मतदाताओें को किया गया सम्मानित

अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के श्रीमती कलावती, श्रीमती गुडडी वर्मा, रफीक, चौतराम एवं भगवानदास को साल भेंट करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को जो पहली बार मतदाता बन रहे हैं को मतदाता पहचान पत्र बैज एवं टोपी लगाकर सम्मानित किया गया, जिसमें साधना विश्वकर्मा, कुमारी तान्या चौरसिया, चाँदनी एवं अनुष्का उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, शैल कुमारी, श्रुति श्रीवास्तव, रघुनाथ मौर्या, अजय पाण्डेय, साधना वर्मा, सबनम एवं बी०एल०ओ० सुपरवाइजर रीना तिवारी, अशरफ अली एवं श्रेया जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त के अतिरिक्त रंगोली / क्विज / चित्रकला के प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवं शब्दकोष देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित नागरिकों एवं मतदाता को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई देते हुए उनका स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी तब से भारत निर्वाचन आयोग स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय निर्वाचन कराने के लिए अपने आप को बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। अपेक्षा की गई कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो और सबको एकत्रित करते हुए पारदर्शी एवं उल्लासपूर्ण बनाया जाय।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की गई कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि कोई मतदाता छूटे न और प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करें, जिसके लिए उन्होंने शपथ ग्रहण कराते हुए युवा मतदाताओं से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मतदाता सूची में सम्मिलित होने के लिए आवेदन जन्म दिवस पर ही आवेदन करने का संकल्प भी लिया गया और यह भी अनुरोध किया कि अपने एक-एक वोट की मूल्य को समझते हुए आगामी निर्वाचनों में मतदान अवश्य करें। जनपद के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी, अनिरूद्ध प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), राम प्रसाद त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज / प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहे।