-33 करोड़ की लागत से बन रहा भवन, 80 फीसदी कार्य पूरा
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को न केवल आध्यात्मिक, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में दर्शननगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज परिसर में 110 बेड के अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण अंतिम चरण में है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को कार्यदायी संस्था 31 अगस्त तक हैंडओवर कर देगी। यह ट्रामा सेंटर 33 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसके संचालन के बाद अयोध्या के निवासियों और श्रद्धालुओं को एक ही छत के नीचे सभी आकस्मिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
योगी सरकार का यह प्रयास अयोध्या को आयुष्मान अयोध्या के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ट्रामा सेंटर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अब तक 80 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था ने 31 अगस्त तक भवन को पूर्ण कर प्रशासन को सौंपने का लक्ष्य रखा है।
तीन मंजिला होगा ट्रामा सेंटर
यह ट्रामा सेंटर तीन मंजिलों में बनाया जा रहा है, जिसमें 50 बेड का ट्रामा सेंटर और 60 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शामिल है। इस सुविधा के शुरू होने से गंभीर मरीजों को लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में रेफर करने की आवश्यकता कम होगी।
ट्रामा सेंटर में यह होंगी सुविधाएं
नए ट्रामा सेंटर में एक्स-रे, सीटी स्कैन, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार मिल सकेगा। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में संचालित ट्रामा सेंटर में मरीजों को जांच के लिए अलग-अलग भवनों में जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। नया सेंटर इस समस्या का समाधान करेगा।
300 बेड के हॉस्पिटल के लिए मिल चुकी है पहली किस्त
योगी सरकार ने अयोध्या के साहबगंज में रामपथ पर 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए 48 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी की है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई अन्य परियोजनाएं भी चल रही हैं। श्रीराम चिकित्सालय, जिला अस्पताल, और 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। नए ट्रामा सेंटर के शुरू होने से अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और ऊंचा होगा।
मुख्यमंत्री व शासन को भेजी जानकारी-डॉ. सत्यजीत वर्मा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि यह ट्रामा सेंटर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। उन्होंने कहा की कार्यदायी संस्था ने हमें लिखकर दिया है कि 31 अगस्त तक वह भवन मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर कर देंगे। इसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी तैयार हो जाएगा। हमारी तरफ से मुख्यमंत्री व शासन को इस सम्बंध में जानकारी दे दी गई है। तिथि मिलते ही लोकार्पण कर दिया जाए।