महिला डेयरी किसानों की भागीदारी के साथ श्वेतधारा की 10वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दो मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की हुई शुरुआत

अयोध्या। महिला डेयरी किसानों के नेतृत्व वाली श्वेतधारा दुग्ध उत्पादक संस्था ने बुधवार को अयोध्या द्वारकापुरी हसनपुर स्थित झुंझुवाला इंस्टीट्यूट में अपनी 10वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) का आयोजन किया। इस मौके पर दो नई मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स (एमवीयूएस) का शुभारंभ किया गया, जो पहले चरण में बहराइच क्षेत्र में पशुपालकों को घर-आधारित पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।

सभा में 500 से अधिक महिला सदस्य मौजूद रहीं, जिन्होंने संस्था की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष में संस्था की लगभग पांच हजार सदस्य ‘लखपति दीदी’ बनकर आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर चुकी हैं, जो संस्था के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

एजीएम की अध्यक्षता कंपनी की चेयरपर्सन हंसा मिश्रा ने की। मंच पर उनके साथ श्वेतधारा के मुख्य कार्यकारी रोहित कुमार, टाटा ट्रस्ट के विशेषज्ञ निदेशक राकेश सिंह व स्वामित्व बोर्ड की महिला सदस्यगण उपस्थित रहे। इस वर्ष की एजीएम का सबसे उल्लेखनीय पहलू दो मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स की लॉन्चिंग रही।

एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज (एनडीएस) के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह सेवा विशेष रूप से महिला डेयरी किसानों को लक्षित करते हुए उनकी उत्पादकता और पशु स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सृजनी दुग्ध उत्पादक संस्था के मुख्य कार्यकारी लखविंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्वेतधारा की सदस्य केंद्रित कार्यशैली, नवाचारों और महिला नेतृत्व को ग्रामीण भारत के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बताया। सभा के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से संगठनात्मक एकता और मूल्यों को प्रस्तुत किया गया। श्वेतधारा की यह 10वीं वार्षिक आमसभा केवल एक औपचारिक बैठक नहीं रही, बल्कि यह महिला नेतृत्व, नवाचार और सामुदायिक विकास की दिशा में संगठन की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बन गई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya