-सीओ व कोतवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण
रूदौली। रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा मजरे रहीमगंज निवासी लल्लूराम वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा के छप्पर के बने घर मे शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने की सुचना रूदौली कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव अपने हमराहियों का0 राम किसन यादव व का0 गिरी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फायर स्टेशन फोनकर आग बुझाने के लिए गाड़ी मंगवाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं आग लगने की जानकारी मिलते सीओ रूदौली आषुतोष मिश्रा व कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।भीषण आग की चपेट में आने से लगभग एक दर्जन से अधिक बकरियों की झुलस कर मौत हो गई और एक पड़िया की भी झुलस कर मौत हो गई और एक भैंस बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल से आग से हुए नुकसान का आकलन कराकर राहत राशि प्रदान की जाएगी।