गोसाईगंज । अयोध्या-अम्बेडकर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल स्थित ग्राम सभा राममहर में बिजली की शार्टसर्किट से आग लग जाने से छप्पर व गिमटी जलकर राख हो गयी। जानकारी के अनुसार रामपाल पुत्र रामशब्द ग्राम व पोस्ट रामापुर ने मित्रसेन सिंह पुत्र चन्द्र मान सिंह का खेत भाडे पर लेकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था रोड से खेत के पास ही छप्पर छाया हुआ था और उसी के बगल एक गिमटी रखी हुई थी सोमवार की शाम लगभग 6 बजे अचानक छप्पर के ऊपर से डरें बिजली के तार में शार्टसर्किट होने से छप्पर में अचानक आग लग गई आग लगने की सुचना लोगों के द्वारा कोतवाली गोशाईगंज पुलिस को दिया गया मौके पर पहुंचे कोतवाली एस आई सुनील सिंह यादव व सिपाही मनोज पाण्डेय सिपाही सुनील कुमार सिपाही शैलेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महराज गंज थाने पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन कर तत्काल आने को कहा मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचते ही फायर ब्रिगेड पर तैनात सिपाही मनीष कुमार सिपाही मुन्ना लाल यादव अंकित कुमार ने आग पर काबू करने में सफलता प्राप्त की आग लगने के कारण राम पाल का छप्पर में रखा खटिया विस्तार और कपड़ा जिसमें एक हजार रुपए था जल कर राख हों गया और किसी प्रकार की जान माल का नुक़सान नही हुआ है लोगों के द्वारा मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की सराहना किया जिन लोगों की तत्पर के कारण आग पर काबू पाया गया।
1