थार कांड में दूसरे घायल युवक की लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने नामजद आरोपी का किया चालान, बनवीरपुर गांव में बढ़ाई निगरानी

अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के चर्चित थार कांड में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की भी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवक की शनिवार सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। इसी वारदात से जुड़े एक अन्य मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी का चालान किया है। मौके की नजाकत को देखते हुए बनवीरपुर गांव में पुलिसिया निगरानी बढ़ाई गई है।

शुक्रवार की रात गांव के ही अर्पित दुबे उर्फ अंकित ने अपनी थार गाड़ी से खेत की रखवाली कर लौट रहे गांव निवासी कप्तान सिंह उर्फ रविंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई आलोक सिंह को बनबीरपुर तिराहे के पास रौंद दिया था। मामले में हत्या,जानलेवा हमला और धमकी की धारा में अर्पित दुबे के साथ उसके साथी पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सुनील जायसवाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मामले में कप्तान सिंह उर्फ रविंद्र सिंह की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह मौत हुई थी, जबकि दूसरे घायल आलोक सिंह को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। गंभीर हाल आलोक सिंह ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर था और मध्य रात्रि बाद लगभग 1ः00 बजे उसने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। प्रकरण में कैंट पुलिस ने हत्या जानलेवा हमला और धमकी के मामले में एक आरोपी अर्पित दुबे उर्फ अंकित का चालान किया था। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़े  थार कांड में पुलिस के साथ अन्य टीमों को सह आरोपी की तलाश

वारदात के बाद घायलों को जिला अस्पताल ला रही कार को दूरदर्शन चौराहे के पास टक्कर मार और असलहा दिखा रोकने की कोशिश की गई थी था गाड़ी ना रोकने पर जिला अस्पताल पहुंचे कार के चालक वैभव सिंह की पिटाई हुई थी। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम कराने जा रहे कार चालक वैभव पर सिविल लाइन क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के पास भी हमला किया गया था। जिसमें थाना कैंट और नगर कोतवाली में अलग-अलग शिकायत दी गई थी।

कैंट पुलिस ने मारपीट तथा जानलेवा हमले के मामले में चंदन त्रिपाठी समेत दो को हिरासत में लिया था। कैंट पुलिस ने पीड़ित कर चालक वैभव सिंह उर्फ तन्नू की शिकायत पर जानलेवा हमला मारपीट, गाली गलौज,धमकी तथा कार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में अलग से रिपोर्ट दर्ज की है और नामजद आरोपी मूल रूप से बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित सरैया  तिवारी हाल पता महोबरा,अयोध्या कोतवाली का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya