अयोध्या। थैंक यू जिंदगी फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को उसरू स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्रों को पेंसिल बांटी। पेंसिल पाकर छात्र -छात्रों के चेहरों मुस्कान आ गई। प्रथामिक विधालय के छात्र- छात्रों ने अपना परिचय देते हुए संस्था के सदस्य ों कोई धन्यवाद भी दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव तिवारी ने कहा कि थैंक यू जिंदगी द्वारा हर माह के सात तारीख को पेंसिल डे के रूप मनाएगा। जिसमें हमारी संस्था शहर के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। फाउंडेशन की सदस्य इशिता सिह ने कहा की बच्चे भगवान का रूप है। जिन्हें शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराकर उनके शिक्षा में एक छोटा सा सहयोग किया है। जिससे वह अपनी शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सकें । बच्चे ही देश का भविष्य हैं हमारी संस्था उनके भविष्य बनाने में ये एक बहुत ही छोटा कदम हैं । इस अवसर पर फांउडेशन के सदस्य सूर्य कांत तिवारी, मोहित गहलोत, शिवेंद्र प्रताप सिंह, दीपाली श्रीवास्तव ,युक्ति गुप्ता, विकल्प त्रिपाठी, अमर मिश्रा, अरविंद तिवारी, शिवाकर गोस्वामी सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य कासिम मेहंदी शिक्षक श्रवण कुमार, आशीष श्रीवास्तव, प्रेमिका यादव, ममता जायसवाल, जूनियर प्राथमिक शिक्षक प्रीति सिंह, ममता श्रीवास्तव, बबली सिंह, सीमा पाठक, रुचि कनौजिया, मधुरिमा सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।। इस अवसर पर 150 छात्रों को पेंसिल दी गई। सूर्यकांत तिवारी ने बताया कि आगे से और बच्चों को पठन पठान सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
22