अयोध्या। जिस तरह नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने अपने सम्पूर्ण जीवन में मात्र राष्ट्र निर्माण और निर्बलों की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया उसी प्रेरणा से आज हम सभी यहां निर्धन व गरीब बच्चों को शिक्षित करके उन्हें देश का भावी नागरिक बनाने के उद्देश्य से उन्हें पाठ्य सामग्री एवं ऊनी वस्त्र वितरित किया जा रहा है। उक्त उद्गार स्थानीय धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केन्द्र में विचार केन्द्र द्वारा र्धन व गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री एवं ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त करते हुये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने आगे कहा कि ऐसे मानवता की सेवा के कार्यो में मै सदैव आप सभी के साथ रहूंगा। आजादी की लड़ाई में जहां नेता जी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर तो कर ही रखा था, किन्तु हृदय से निर्बलों, दुखियों व असहायों के प्रति सदैव संवेदनशील रहे है। उक्त अवसर पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर, समाजसेवी सुप्रीत कपूर ने भी अपने-अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय विचार केन्द्र के केशव बिगुलर के अनुसार नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा मण्डल स्तर पर मण्डल के सभी विद्यालयों में तथा जनपद स्तर पर जनपद के सभी विद्यालयों में 23 जनवरी अर्थात नेता जी की जयंती के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना के उपरान्त कक्षा शुरू होने के पूर्व ही एक घण्टे का कार्यक्रम नेता जी के बारे में उनके त्याग व बलिदान तथा उनके संर्घषों के बारे में बताते हुए सम्पन्न किया जाय, जिससे हमारी भावी पीढ़ी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से भलि भांति परिचित हो सके, इस संदर्भ में राष्ट्रीय विचार केन्द्र द्वारा मण्डल और जनपद के प्रत्येक विद्यालयों में नेता जी की जयंती पर यह कार्यक्रम अच्छे ढंग से किया जाय तथा गुरुवार 23 जनवरी सुभाष जयन्ती के अवसर पर विचार केन्द्र द्वारा निकाले जा रहे ‘नेता जी सम्मान मार्च’ में प्रातः 9 बजे चौक स्थित शहीद स्मृतिका पर गणमान्य लोगों सहित जनपद के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मान मार्च में शामिल होने का भी सभी बन्धुओं से आहवान किया गया है। उक्त अवसर पर डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्व सभासद पंकज तिवारी, भाजपा के देवेन्द्र मिश्रा दीपू, एवं बजरंगी साहू आदि तमाम गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad नेताजी के जन्मोत्सव
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …