14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक/स्टैटिक मजिस्ट्रेट् की लगायी गयी ड्यूटी
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 22 दिसम्बर 2019 (दिन रविवार) को दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली 2.30 बजे से 05.00 बजे) में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा उ0प्र0 (टी0ई0टी0-2019) को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित शान्तिपूर्ण एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पर्यवेक्षक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी कर्मचारी को मोबाइल नोटबुक या अन्य कोई यान्त्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें सभी परीक्षा केन्द्रो पर क्लॉक रूम की व्यवस्था करनें, चेकिंग हेतु पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, प्रत्येक सेन्टर व कक्ष में सीसीटीवी की व्यवस्था व परीक्ष कक्ष में समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जनपद में कुल 44 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक पर्यवेक्षक/स्टैटिक मजिस्ट्रेट् की ड्यूटी लगायी गई है। इसी के साथ 07 सचल दल भ्रमणशील रहकर परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रां का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।
उन्होनें आगे बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति अथवा सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति लेकर आंएगे, साथ ही अपना फोटो पहचान पत्र जिनमें निर्वाचन कार्ड, फोटो युक्त बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, पास-पोर्ट एवं आधार कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में लाना आवश्यक है, यह ध्यान रखा जाय कि अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल/कक्ष के भीतर प्रवेश-पत्र तथा काले बॉल प्वांइट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़िया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है, कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा की पूर्ण समाप्ति के पश्चात् ही परीक्षा-कक्ष से बाहर जा सकेगा, परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के अलावा किसी अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतयः वर्जित होगा। उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों/मजिस्ट्रेटों को निर्देशो का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।