-नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के वार्ड संख्या चार गढ़ा नसीरपुर का मामला
सोहावल। क्षेत्र की नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के वार्ड संख्या चार गढ़ा नसीरपुर में बिना परमिट के अवैध रूप से दस आम के पेड़ व तीन गूलर के पेड़ काट लिए गए। वन विभाग को भनक तक नहीं लगी। अवैध कटान को तीन दिन बीत चुके। कार्रवाई के नाम पर अभी कुछ नहीं हुआ है। अभी रेंजर अवैध कटान को देखने की बात कह रहे हैं। आरोप है कि नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या चार गढ़ा नसीरपुर में एक बड़ी आम की बाग से गुरुवार को 9 बाग में व एक बाद के आपस कुल मिलाकर दस हरे आम के पेड़ काट लिए गए। काटे गए पेड़ों की परमिट नहीं है। जबकि कुछ दिन पहले इसी बाग के पास तीन भारी भरकम गूलर के पेड़ का सफाया हो गया।
ठेकेदार के मंसूबे इतने बुलंद हैं। आम के पेड़ को काटकर बेच रहे हैं और वन विभाग कार्रवाई के नाम पर कुछ करने को तैयार नहीं। सोहावल क्षेत्र में लोहियापुल से सलारपुर तक हाईवे के किनारे के दर्जनों गांव फलपट्टी एरिया घोषित किया गया है। लेकिन इस एरिया में ग्रहण लग चुका है। राम मंदिर निर्माण के बाद यहां की जमीन आसमान छूने लगी है। लाखों की जमीन करोड़ों में बिकने लगी है। यहां धड़ल्ले से प्लाटिंग हो रही है। प्लेटिंग होने के बाद बाग से आमों की कटाई कर बाग का साफाया किया जा रहा है।
सूचना के बावजूद इक्का-दुक्का वन विभाग जुर्माना या अज्ञात के नाम 4/10 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की इतिश्री कर ले रहा है। जबकि राम मंदिर ध्वजारोहण से दो दिन पहले से अब तक बड़ागांव रेलवे स्टेशन के पीछे, देवराकोट, पिलखावां,रमवापुर, हठी महारानी मंगलसी सहित कई गांव में अवैध पेड़ों की कटान हुई। इन जगहों पर आम, जामुन और महुआ के पेड़ों की कटान की सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी रत्नेद्र त्रिगुनायक को भी दी गई। शिकायतकर्ता बार-बार पेड़ काटने की बात कहते रहे।
जबकि वन विभाग और लकड़ी ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध कटान होती रही। ग्राम कोला निवासी कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद व भाकियू नेता फरीद अहमद कहते हैं कि अगर वन विभाग पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। तो बिना परमिट के एक भी हरे पेड़ों की अवैध कटान न हो। लेकिन वन विभाग से मिलीभगत कर अवैध रूप से प्रबंधित पेड़ो की कटान हो रही है। लकड़ी ठेकेदार द्वारा फलपट्टी एरिया का सफाया हो रहा है। क्षेत्रीय वनाधिकारी रत्नेद्र त्रिगुनायक ने बताया कि अवैध कटान की सूचना मिली है। जांच के बाद ठेकदार के खिलाफ केस और जुर्माना किया जाएगा।