मनदर्शन टेली मनोपरामर्श सेवा ने पूरे किये डेढ़ दशक
अयोध्या। मनदर्शन टेलिफ़ोनिक साइकोथेरैपी सेवा ने जनमानस में मनो जागरूकता व आज के समाज मे तेज़ी से बढ़ रही मनोविकृति के फलस्वरूप उतपन्न हो रही मनोशारीरिक व्याधियो के निदान व उपचार हेतु शुरू की गयी फ्री फोन सलाह सेवा मनदर्शन हेल्पलाइन 09453152200 ने अपने जनहित सफर के डेढ़ दशक पूरे कर लिये हैं। मनदर्शन मिशन के 15 वी स्थापना दिवस 9 मई की पूर्व संध्या पर जारी मीडिया वीडियो सन्देश विज्ञप्ति में यह जानकारी मिशन के संस्थापक डॉ आलोक मनदर्शन ने दी।डॉ मनदर्शन ने बताया कि टेली मनोउपचार सेवा की लोकप्रियता के पीछे मुख्य कारण इसकी सुलभता तथा निःशुल्क सेवा रही है। टेलिफ़ोनिक मनोपरामर्श सेवा से लोगों में मनोरोगों के प्रति समाज मे व्यापत्त स्टिग्मा या मनोरोगियों को हेय दृष्टि से देखे जाने के भय की संभावना को भी क्षीण किया और निःसंकोच सलाह के लिये प्रेरित किया तथा मनोरोगों को छुपाने या मनोरोगों से जुड़े अंधविश्वास को भी काफी हद तक दूर कर मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का भी माध्यम बना। कोरोना संक्रमण काल ने इस टेली सेवा की प्रासंगिकता को महती रूप से बढ़ा दिया ताकि लोग सामाजिक दूरी व गोपनीयता को अक्षुण्ण रखते हुए अपने मानसिक दुर्बलताओं की सम्यक पहचान कर अंतर्दृष्टि का विकास इस प्रकार कर सकने में सफल हो रहे हैं कि उनका मनोबल उनमे स्वष्थ मनोरक्षा युक्तियों से लबरेज हो पा रहा है।कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मनदर्शन मिशन अपने 15 वें स्थापना दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम न आयोजित कर केवल समाज मे लोगों को टेली मनोपरामर्श के माध्यम से उनकी नकारात्मक मनोदशा को सकारात्मक व प्रोएक्टिव बनाने में जोरशोर से लगा हुआ जिससे आमजन को पैनिक या नेग्लीजेंट मनोदशा से निकाला जा सके और उनमें स्वस्थ मनोरक्षा युक्तियों का संचार किया जा सके।