एसडीएम व तहसीलदार ने शोक सभा कर व्यक्त किया दुःख
रूदौली। तहसील कर्मचारी की बधवार को देर शाम राम सनेही घाट के निकट नारायण ढाबा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तहसील रूदौली में संग्रह अनुसेवक पद पर तैनात राम धन आयु 30 साल पुत्र मंशाराम तहसील रूदौली के क्षेत्र सैदपुर से राजस्व वसूली करके अपने गांव भूंदेहरी अंतर्गत थाना राम सेनही घाट ज़िला बाराबंकी अपनी बाइक नं0 यूपी 41क्यू 9718 से वापस जा रहा था कि नारायण ढाबा के निकट एक बोलेरो कार ने टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर एसडीएम व् तहसीलदार ने पहुँच कर स्थानीय पुलिस से शव का पंचनामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
वृहस्पतिवार को तहसील सभागार में सुबह 10 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।शोक सभा में एसडीएम टीपी वर्मा,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता व् कर्मचारी गण मौजूद रहे।