बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गैर समुदाय के युवक ने जंगल में शौच के लिए गई किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती द्वारा शोर मचाने पर जब तक गांव वाले पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गया। गांव में तनाव का माहौल बना गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग पुत्री गांव के बाहर स्थित जंगल में शौच के लिए गई हुई थी। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे रामनगर मजरे चौबे का पुरवा निवासी शहाबुद्दीन उर्फ पोली पुत्र रमजान ने बुरी नीयत से उनकी बेटी को दबोच लिया। विरोध करने पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा फौरन दर्ज कर लिया है।
6