अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में पिपरी-रामपुर भगन मार्ग पर बैंक आफ बदौड़ा के सामने मंगलवार को कार से टककर के बाद बाइक सवार किशोर को टैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम केशरुवा बुजुर्ग का निवासी शिवम निषाद मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से पिपरी से रामपुर भगन की तरफ आ रहा था। लगभग साढ़े नौ बजे जैसे ही वह मीतनपुर बीओबी बैंक शाखा के पास पहुंचा,तभी रामपुर भगन की तरफ से आ रही कार से उसकी बाइक की भिड़न्त हो गई। टक्कर के बाद किशोर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा और रामपुर भगन की तरफ ईंट लेकर जा रही एक टैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। टैक्टर के पहिये के नीचे आने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी पर चीता सिपाही उमेश कुमार यादव ने घायल किशोर को सीएचसी तारुन पहुँचाया तो डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश का पंचनामा करवा पोस्मार्टम कराया है। कार मालिक पुरसाये गांव का निवासी बताया गया है जो पुलिस विभाग पति पत्नी कार्यरत है।
हादसों में एक की मौत, दो घायल
अयोध्या। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक की मौत हो गई ,जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
तारुन थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमसिन का रहने वाला बुजर्ग बुद्धू प्रसाद पुत्र विरोगी प्रसाद सोमवार की रात थाना क्षेत्र में ही हादसे का शिकार हो गया। उसके बेटे आयुष वर्मा ने रात 11.45 बजे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के खिचारन बारुन बाजार के रहने वाला बुजर्ग गंगा प्रसाद (56) पुत्र भागीरथी गुप्ता का एक हाथ मशीन की चपेट में आ गया। गंभीर घायल गंगा प्रसाद को उसके बेटे आलोक गुप्ता ने रात सवा 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो उसकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उधर मंगलवार की भोर घायल हाल में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शोलेपुर निवासी सती सारन (45) पुत्र दयाराम को कोतवाली क्षेत्र के ही ग़यासुद्दीनपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र भदीराम ने सुबह 6.50 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भर्ती मरीज सती सारन 15 मिनट बाद अस्पताल से कहीं चला गया। मेमो नगर कोतवाली के भेजवाया गया है।