अयोध्या। जनपद की बीकापुर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा किशोरी को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है और आरोपी का चालान किया है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने पिपरी तिराहे से एक युवक सुरजीत उर्फ बिल्लू निवासी रजोरा कोतवाली बीकापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी कोतवाली में दर्ज एक दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने, पोक्सो अधिनियम व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तलाश थी।पुलिस ने युवक के पास से बहला-फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद किशोरी के बयान पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भिजवाया है और आरोपी का चालान किया है।
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म में आरोपी गिरफ्तार
4
previous post