विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया
 रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के उसरहा मजरे टेर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।मौत की खबर से पूरे परिवार मे कोहराम मचा गया।बताया जाता है कि आगामी सोमवार को किशोरी की सगाई होनी थी।
 जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के उसरहा मजरे टेर गांव के निवासी राम तिलक की 18 वर्षीय सुपुत्री विनयकुमारी गुरुवार की दोपहर चावल ओसाने के लिए विद्युत पंखे के तार को जैसे ही स्विच में लगाया विद्युत करेंट की चपेट आ गई।जिससे घटना स्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर पहुचे विधायक पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।श्री यादव के साथ भाजपा विधायक कार्यालय के जनसहयोग प्रभारी दिनेश यादब,जालपा यादव,सदानन्द आदि मौजूद रहे।
 
			         
														