मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर में प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर स्थित मदर डेयरी के सामने बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घायल किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि शनिवार की शाम लगभग 6:00 बजे प्रभात नगर- हैरिंग्टनगंज मार्ग पर स्थित ग्राम आदिलपुर में मदर डेयरी प्लांट के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक किशोर को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि घायल किशोर ग्राम आदिलपुर निवासी जयराम उर्फ भाऊ का इकलौता 10 वर्षीय बेटा अहम उर्फ जीतू है। एक्सीडेंट होते ही मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों ने घायल बालक जीतू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जीतू को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि आदिलपुर के पूर्व प्रधान सियाराम के छोटे भाई जयराम उर्फ भाऊ का 10 वर्षीय लड़का अहम उर्फ जीतू अपने मां बाप का अकेला बेटा है। जीतू के तीन बहनें भी हैं। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।