फैजाबाद-रायबरेली रोड पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने पहुंचकर कार्यवाही का दिया आश्वासन
अयोध्या। खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तार में फैले विद्युत करंट की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के ग्रामसभा टोनिया के मजरे अशरफ पुर निवासी सहज राम का 15 वर्षीय पुत्र गुलशन शुक्रवार शाम 4:00 बजे के लगभग अपनी गाय चराने गया था आरोप है कि गांव के ही जगतपाल मिश्रा ने बाग के चारों तरफ से करंट फैलाए थे जिसकी चपेट में गुलशन आ गया जिसे एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का बुरा हाल है घटना की तहरीर मृतक के पिता ने थाना पूरा कलंदर पुलिस को दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने फैजाबाद रायबरेली मार्ग पर टोनिया गांव के निकट शव रखकर प्रदर्शन किया।