पुलिस ने किशोर को मेडिकल के लिए भेजा
अयोध्या। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बरवा गाँव में दबंग माँ -बेटे ने एक आठ वर्ष के किशोर की डण्डे से इसकदर पिटाई कर दी कि किशोर के शरीर में चोट के साथ उसका बाया पैर भी फैक्चर हो गया जिसे लेकर थाना पर पहुंचे पुलिस ने किशोर को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
बरवा गाँव निवासी सत्यनरायन यादव का आठ वर्षीया पुत्र शिवम यादव रविवार की दोपहर गन्ना चूसते गाँव में स्थित एक परचून की दुकान पर सामान लेने गया जंहा किशोर से गन्ने का एक चिवफुर गिर गया उसी को लेकर दुकानदार का पुत्र किशन यादव पुत्र सोमनाथ ने अपने माँ के साथ मिलकर डण्डे से पिटाई शुरू कर दी बच्चे के रोने-चिल्लाने के आवाज सुनकर किशोर शिवम की माँ दौड़ी तो उसको भी भलाबुरा कहते हुए थाना जाने पर जान से मारने की धमकी दी किशोर के शरीर में चोट के साथ उसका बाया पैर फैक्चर बताया जा रहा है पीड़ित किशोर के पिता उसे लेकर थाना पर गए जंहा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चोटहिल किशोर के पिता सत्यनारायन यादव पुत्र शाहबदीन यादव की तहरीर पर किशन यादव पुत्र सोमनाथ तथा सोमनाथ की पत्नी नाम अज्ञात के विरूद्ध मारपीट ,जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चोटहिल को मेडिकल के लिए भेज दिया। पूराकलन्दर थानाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा परवर्तित कर दी जायेगी।