‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर आधारित है, प्रभास ने भगवान राम की भूमिका की है जबकि सैफ अली खान लंकेश बने हैं। बड़े बजट की यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को आयेगी
-पांच भाषाओं में दिखाया गया फिल्म आदिपुरुष का टीजर
अयोध्या। रविवार की शाम रामनगरी अयोध्या में राम की पैड़ी पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ओम राउत के निर्देशन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रिलीज कर दिया गया। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में है। ‘आदिपुरुष‘ की कहानी रामायण पर आधारित है। प्रभास ने भगवान राम की भूमिका की है जबकि सैफ अली खान लंकेश बने हैं। बड़े बजट की यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को आयेगी, इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा
सीता हरण व लंका युद्ध को जीवंत दिखाएगी फिल्म आदिपुरुष
-लगभग सात लाख साल पूर्व अयोध्या के राजा राघव की पत्नी जानकी के अपहरण और पत्नी को बचाने के लिए राजा राघव की लंका यात्रा तथा लंका युद्ध के प्रसंग को रुपहले पर्दे पर फिल्म आदिपुरुष जीवंत करेगी। दक्षिण के बाहुबली सुपरस्टार प्रभाष ने साथी कलाकारों तथा अन्य के साथ रामलला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद हासिल करने के बाद सरयू तट राम की पैड़ी पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया।वर्ष 1996 की जापानी फिल्म रामायण, द लीजेंड प्रिंस आफ अयोध्या की कहानी से प्रभावित लगभग 500 करोड़ रुपये महाबजट की इस फिल्म आदिपुरुष को टी-सीरीज तथा रेट्रोफाइल्स के साथ निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार, निर्मल, कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतार व राजेश नैर बना रहे हैं। मुख्य भूमिका प्रभास की है तो सुपर विलन लंकेश की भूमिका कलाकार सैफ अली खान तथा सीता की अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाई है।
रामलला के दर्शनपूजन के बाद राम की पैड़ी पर पहुंची आदिपुरूष की टीम
रामलला का दर्शनपूजन करने के बाद लगभग 8ः30 बजे आदिपुरुष की टीम राम की पैड़ी पहुंची तो टीम का शंख और घंटा घड़ियाल बजाकर स्वागत अभिनंदन हुआ। दीप प्रज्ज्वल के बाद शुरू समारोह में काउंटडाउन शुरू होने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष पर पोस्टर लॉन्च हुआ और फिर लेजर शो दिखाया गया तथा निर्माता भूषण कुमार की अनुमति से विशालकाय एलईडी वॉल पर पांच भाषाओं में फिल्म आदिपुरुष का टीजर शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान बार-बार जय श्रीराम का उद्घोष होता रहा।