ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों का तनाव कम करने के लिए कुलपति ने शिक्षकों से की अपील
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा कोविड की दूसरी वेव में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से होने वाले तनाव से उबारने के लिए शिक्षकों द्वारा कांउसिलिंग की जायेगी। कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों से अपील की है कि शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई कराते समय छात्र-छात्राओं को कोरोना की दूसरी वेव से उबारने के लिए काउंसिंलिग करेंगे।
कुलपति ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों के लिए भौतिक रूप से बन्द है। इस समय विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे है। जिसमें मोबाइल एवं लैपटॉप का प्रयोग सारा दिन करते रहते है। लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों का घरो से बाहर नही निकलना हो रहा है। इसके कारण उनके अन्दर मानसिक नकारात्मकता का असर पड़ने लगा है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को मानसिक स्तर पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार करेंगे। इससे छात्र अपनी समस्याओं को शिक्षकों को बता सकेगें। इसके साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना, स्वच्छता, साबुन से बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिग एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करना है।
कुलपति ने बताया कि कोविड महामारी पर नियत्रंण पाने के लिए शिक्षकों, एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं की भूमिका बढ़ जाती है। इनके थोड़े प्रयास से ही शीघ्र ही नियंत्रण पाया जा सकता है। विदित हो कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी से निपटने के लिए हर स्तर से प्रयासरत है। इस महामारी पर इनके एवं जनसहयोग द्वारा नियंत्रण भी कर लिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा कोविड महामारी से बचाव के लिए परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। छात्र घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई के साथ अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति सतर्क एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे है।