-खाता न खुलने पर वेतन रोके जाने की सम्भावना को लेकर दिया ज्ञापन
अयोध्या। विद्यालय प्रबंध समिति के खाता न खुलने की दशा में जनपद के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के वेतन रोके जाने की भनक लगते हैं प्रातींय आडीटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री चक्रवर्ती के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन अवरुद्ध न किए जाने की मांग की है अन्यथा संगठन आंदोलन की राह पकड़ेगा ।
विभाग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में विद्यालय प्रबंध समिति का खाता शून्य बैलेंस पर खोले जाने का निर्देश था इस संबंध में एक अन्य आदेश जिसमें खाता न खुलने की दशा में जनपद के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन रोके जाने बात संज्ञान में आने पर उनमें जबरदस्त आक्रोश की लहर व्याप्त हो गई। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा 80 प्रतिशत खाता खुल चुका है इसलिए वेतन रोके जाने का औचित्य नहीं है।
जिला मंत्री चक्रवती सिंह ने कहा कि वेतन रोका जाना प्रताड़ना की श्रेणी में आता है वेतन रुकने से शिक्षक ही नहीं उसका संपूर्ण परिवार प्रभावित होता है। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष जयहिंद सिंह, मंत्री समीर सिंह एवं संजय सिंह भी शामिल रहे।