-परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों) के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार लाने एवं शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किए जाने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा अध्यापकों को अपने अंतर्मन से उपलब्ध संसाधनों से बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन कर उन्हें उनके वर्तमान शैक्षिक स्तर के अनुरूप विभाजित कर बेहतर एवं गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करते हुए समस्त बच्चों को उनके कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने हेतु प्रेरित किया तथा इस संबंध में समस्त शिक्षकों को बेहतर से बेहतर कार्य करने संबंधी विधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा हमारी नींव है। जब हमारे बच्चों की नींव मजबूत होगी तो वह अपने जीवन में बेहतर कर सकेंगे। प्राथमिक विद्यालयों में एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आज और 15 तारीख 2022 एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय शिक्षा की नींव है और इसे मजबूत करने का आधार हमारे शिक्षक हैं।
उन्होंने कहा कि उपलब्ध मानव एवं भौतिक संसाधनों का बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से प्रयोग करते हुए बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करें। पॉजिटिव विचारधारा के साथ कार्य करें तो निश्चित रूप से सभी अपने उद्देश्य को प्राप्त करेंगे। बेहतर शिक्षा प्रदान करने में शिक्षण की प्रविधियां बहुत ही महत्वपूर्ण है उनका बेहतर ढंग से प्रयोग करें बच्चों को रुचिकर माध्यमों/ढंग से शिक्षा प्रदान करें जिससे वे रुचि लेकर शिक्षा ग्रहण करें और नियमित विद्यालय आएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके तार्किक क्षमता में वृद्धि करने हेतु बेहतर तरीके अपनाएं, टी एल एम का बेहतर प्रयोग करें। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य केवल शिक्षक ही कर सकता है अतः सभी शिक्षक अपने अंतर्मन से सकारात्मक ऊर्जा के साथ शिक्षण कार्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उनका नियमित मूल्यांकन करने पर विशेष जोर दिया व उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों को उनके अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्रदान करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जीवन सार्थक तभी है जब हम अपने बच्चों का जीवन को सफल एवं सार्थक बना सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को अपने परिवार का समझ ने तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन भी उपलब्ध कराते रहने को कहा। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को अपने पद के दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डायट प्राचार्य सहित जनपद के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे।