अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक स्काउटिंग का गुर बिगनर्स कोर्स के माध्यम से सीखेंगे । स्काउट की सामान्य जानकारी हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किये जा रहे बिगनर्स कोर्स में जनपद के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बी आर सी मुख्यालय पर शिविर आयोजन के निर्देश दिए हैं । दिनांक 6 जनवरी को हैरिंग्टनगंज 7 जनवरी को मया 8 जनवरी को मसौधा, अमानीगंज व 9 जनवरी को मिल्कीपुर,मवई और बीकापुर, 10 जनवरी को पूरा,11 जनवरी को सोहावल,13 जनवरी को रूदौली एवं 14 जनवरी को तारुन एवं नगर क्षेत्र में इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक- अध्यापिका स्काउटिंग गाइडिंग की सामान्य जानकारी, संगठन, प्रबंधन, कौशल, आदि की जानकारी प्रशिक्षकों से प्राप्त करेंगे।जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बताया इन शिविरों के लिए निधि महेन्द्रा, गीता गुप्ता, गिरीश चंद्र, ललित कुमार, आरती जैन, बरसाती राही, महमूद आलम,रवि कनौजिया, मनीष पांडेय एवं दीप सहाय को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया। जनपद में वृहद स्तर पर होने वाले इन बिगनर्स कोर्स की सफलता के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अध्यक्ष आर बी एस चौहान, जिला संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,डॉ नील कांत वर्मा,डॉ रमेश मिश्र, मुख्य आयुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र, देवी प्रसाद वर्मा, मधुबाला कनौजिया, वंदना पांडेय, गिरीश चंद्र वैश्य,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, डॉ परेश पांडेय, विवेकानंद पांडेय, डॉ सुधा राय,देवेन्द्र तिवारी, गौरव सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।
बिगिनर्स कोर्स से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक सीखेंगे स्काउटिंग
13
previous post