दुर्घटना में शिक्षक की मौत पर जताया शोक
अयोध्या। एक तरफ जहाँ अपने शिक्षक साथी की मौत से जनपद के समस्त अध्यापकों में शोक व्याप्त है वहीं शासन की नीतियों के खिलाफ गुस्सा भी झलक रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह जी ने कहा कि अयोध्या जनपद में अधिकांश शिक्षक दूर दराज सेवा दे रहे हैं हर मौसम में 80 से 100 किमी ड्यूटी करने के बावजूद। उनकी उपस्थिति के सत्यापन के लिये फ़ोन कॉल आनी शुरू हो जाती है जिससे शिक्षक हमेशा आतंकित रहता है। जबकि नियमावली में इस तरह की उपस्थिति का कोई वर्णन नहीं है। जो भी नियम हो वह पूरे प्रदेश में एक साथ लागू किया जाना चाहिये न कि अकेले सिर्फ अयोध्या जनपद में।