अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करने और केक काटने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कहा की राधा कृष्ण जी देश की संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक थे। प्रधानाचार्य शिखा दूबे ने कहा कि भारत रत्न राधाकृष्णन की छात्रों से अपील के बाद से ही उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के उत्सव के तौर पे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें पढ़ाने और हमारे भविष्य को आकार देने के साथ अच्छे अनुशासन, संस्कार और जीवन जीने की सही कला भी सिखाते हैं।
इसके बाद प्रभा शंकर शुक्ल और सरस्वती तिवारी के मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों ने भाषण और विभिन्न नाटकों के माध्यम से राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन तन्मय, दिशा, आदित्य, अनिमेष और अंकित ने किया।कार्यक्रम के समापन से पूर्व बच्चों ने सभी शिक्षकों को स्वनिर्मित उपहार भेंट कर एक दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों और समर्पण को याद करने के साथ कृतज्ञता प्रेषित की।