अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर 40 वर्षों तक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देने वाले देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने मां सरस्वती और डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि गुरु को सभी देवों में श्रेष्ठ परम ब्रह्मा कहा गया है साथ ही साथ राष्ट्रपति बनने के उपरांत जब राधाकृष्णन जी के कुछ सहयोगियों और विद्यार्थियों ने उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने शिक्षा के प्रति अपने समर्पण को प्रकट करते हुए इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने केक भी काटा।
प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि विश्व के 100 से अधिक देशों में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस का महत्व भारत में अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है जिसका निर्वहन गुरु शिष्य प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं । निरूपा शुक्ला, प्रभा शंकर शुक्ल, उमेश पांडेय ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मधु विश्वकर्मा, विश्वजीत मौर्या, सुधा पांडेय, मनजीत कौर, प्रिया पांडेय, अंशिका शुक्ला, ओ पी मिश्रा, आर डी पांडेय, एस एन तिवारी, स्वाति कौशल, सपना कौशल, अनामिका, पूजा,आदि शिक्षक और शिक्षिकाओं को विद्यालय के बच्चों ने सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया।