अयोध्या। शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाया प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में शिक्षकों ने शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाया। इस क्रम में जनपद शाखा अयोध्या द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या फैजाबाद पर प्रतीकात्मक धरना देते हुए शिक्षक समस्याओं को सामने रखा ।संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा जब तक प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 5 सहायक अध्यापक एक प्रधानाध्यापक ,पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 3 सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक की तैनाती नहीं हो जाती तब तक गुणवत्ता की बात करना बेमानी है ।आजादी के बाद कितने दिन व्यतीत हो गए हैं परंतु विद्यालयों में छात्रों को अभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई। श्री त्रिपाठी ने कहा विद्यालयों में फर्नीचर ,विद्युत पंखे, चारदीवारी, शुद्ध पेयजल के बिना कांवेंट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा संभव नहीं है इसलिए प्रत्येक विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध कराएं एवं सभी परिषदीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।’प्रेरणा एप्प परिषदीय विद्यालयों में लागू कर दिया गया परंतु शिक्षकों को लैपटॉप व टेबलेट उपलब्ध नहीं कराया गया’इसी प्रकार शिक्षकों की काफी लंबित मांग 1 अप्रैल 2005 की बाद पुरानी पेंशन ,17140 एवं 18150 की मांग, ग्रीष्मावकाश स्थान पर 40 दिन का उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाए उक्त बातों को लेकर शिक्षक एक बड़ा आंदोलन आगामी 11 सितंबर से 13 सितंबर तक करेंगे जिसमें प्रत्येक दिन 2 बजे से 5 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे एवं अंतिम दिवस 13 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे ।इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके दृचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अजित सिंह ने किया । कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, संयुक्त मंत्री राजेश दुबे ,जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष मनीष पांडे, देवेंद्र त्रिपाठी, अविनाश पांडे ,अभिषेक राजपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चक्रवर्ती सिंह, मनीष पांडे, आलोकेश रंजन ,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, अभिषेक पांडे, संतोष झा, रामगोपाल यादव ,योगेश्वर सिंह, सत्येंद्र पाठक दरोगा पाठक ,विनोद कुमार सिंह ,धर्मेंद्र पांडे उपाध्यक्ष, हरिओम तिवारी, संतोष कुमार झा, संजय सिंह ,नागेंद्र सिंह, रामजीत गौतम,महेंद्र यादव ब्लॉक मंत्री भगवती गुप्ता ,शैलेंद्र कुमार, उदयन तिवारी, जय हिंद सिंह ,मुकेश प्रताप सिंह ,भगवती प्रसाद ,अनिल सिंह, रविंद्र गौतम ,अविनाश पांडे ,सत्येंद्र पाल सिंह, मोहम्मद गयास ,रीता, सरिता देवी ,शशिधर, द्विवेदी ,महेंद्र दुबे अवधेश कुमार वर्मा आलोकेश रंजन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस अनुपस्थित पदाधिकारियों को नोटिस
अयोध्या। शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी नें जारी करने का निर्देश जिला मंत्री को दिया । कहा एक तरफ शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए संगठन संघर्षरत है।ऐसे मौके पर अनुशासनहीनता अक्षम्य है। जिलामंत्री अजीत सिंह ने कहा कि अनुपस्थित जिला कार्यसमिति के सदस्यों,ब्लाक इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष सहित लगभग डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।उन्होंने लापरवाह और सुस्त पदाधिकारियों को सलाह दिया कि वे स्वयं त्यागपत्र दे दे जिससे जुझारू शिक्षको को नेतृत्व का मौका मिले।समुचित कारण न बताने पर संगठन से बाहर किया जाएगा।
136 Comments