-दोनो पर किशोर बेटे को हत्या के लिए उकसाने का आरोप, 1 जून को दिनदहाड़े हुई थी गर्भवती शिक्षिका की हत्या
अयोध्या। जनपद के चर्चित गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री और उसके पति को भी गिरफ्तार किया है। प्रकरण में इनका किशोर बेटा पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मां-बाप पर किशोर बेटे को हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
गौरतलब है कि बीते 1 जून को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम पुरम कॉलोनी स्थित मायके में गर्भवती शिक्षिका 32 वर्षीय सुप्रिया वर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले और आसपास धारदार हथियार के 22 वार पाए गए थे। वारदात के समय शिक्षिका का पति और उसकी मां बैंक गये हुए थे। कुछ ही देर बाद दोनों के वापस लौटने पर मामले की जानकारी हुई थी। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ केस पंजीकृत कराया गया था।
पूर्व में तैनात रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए इसी मोहल्ला निवासी एक इंटरमीडिएट के नाबालिग छात्र की ओर से हत्या किए जाने की बात कही थी। पुलिस के खुलासे को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। मामले की तहकीकात में जुटी अयोध्या कोतवाली पुलिस ने वारदात में संलिप्तता मिलने पर गिरफ्तार किशोर की मां भाजपा नेत्री अनीता सिंह और उसके पति दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान छानबीन में यह बात प्रकाश में आई कि किशोर को शिक्षिका की हत्या के लिए उसके मां-बाप ने ही उकसाया था। वारदात के बाद परिवार के लोग आरोपी के साथ बाहर गये थे। तथ्य और साक्ष्य के आधार पर शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस ने अनीता सिंह और उनके पति दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर चालान किया है।