सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का मामले को लेकर अपना दल-ब बलिहारी कार्यकर्ताओ ने शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में एक दिवसीय सत्याग्रह पर बैठे। अपना दल- ब बलिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म राज पटेल अगुवाई में कार्यकर्ताओ ने सत्याग्रह किया। इस दौरान उन्होंने एक संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अयोध्या पुलिस के इस खुलासे पर जिस प्रकार से हत्या में पुलिस प्रशासन केवल एक व्यक्ति को जेल भेज कर तथा सुप्रिया से अवैध संबंध बताकर मुख्य तत्वों को छुपाते हुए इतने गंभीर विषय की लीपापोती कर दी गई है। तमाम शैक्षिक और सामाजिक संगठनों द्वारा दबाव बनाने पर भी सत्यता को सामने नहीं लाया गया। इसलिए पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई संदिग्धता के घेरे में आ रही है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से मांग की है कि इस मामले पर सीबीआई द्वारा व किसी अवकाश प्राप्त न्यायधीश द्वारा निपट रूप से जांच कराई जाए एवं उक्त घटना में सँलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए। इस सत्याग्रह पर बैठे रालोद नेता चौधरी रामसिंह पटेल, अनिल पटेल, जिला अध्यक्ष गोंडा दिशा पटेल, राष्ट्रीय महासचिव महिला मंच अमर बहादुर यादव, राम शंकर वर्मा,जग जीवन पटेल, हर्षित शर्मा, निर्मल वर्मा, आशु सिंह पटेल, आदि लोग मौजूद रहे। बता दें कि 1 जून को शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई थी।