in ,

कोरोना संक्रमण से शिक्षक प्रवीण यादव की मौत

-सहयोगियों ने हर जगह लगाई गुहार, न मिला बेड न मिली आक्सीजन

अयोध्या। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जनपद की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था ने कोरोना से पीड़ित एक शिक्षक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव ड्यूटी के बाद प्रवीण यादव अस्वस्थ्य हुये और मंगलवार को हालत ज्यादा खराब हुआ तो कोरोना टेस्ट करवाया पॉजिटिव आने पर जिला अस्पताल भर्ती हुए शाम को हालत खराब होती देख जिला अस्पताल से मंडलीय अस्पताल में रिफर कर दिया गया पर मंडलीय अस्पताल में पांच घंटे बाहर गाड़ी में पड़े रहे और हॉस्पिटल प्रशासन ने न उन्हें बेड दिया न ही ऑक्सीजन उनकी हालत मिनट दर मिनट खराब होती रही। उनके सहयोगियों द्वारा हर जगह गुहार लगाने पर भी ऑक्सीजन नही मिल पायी और इसी अव्वस्था के बीच शिक्षक की सांसे थम गई।  सरल स्वभाव के धनी प्रवीण यादव जनपद अयोध्या के मवई ब्लाक में अध्यापक थे। उनके निधन की सूचना पर जिले के शिक्षकों ने गहरा शोक जताते हुए अस्पताल प्रशासन पर आक्रोश जताया है।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आक्सीजन की कमी पूरा करने के लिए विधायक ने दिया 55 लाख

जिन्दगी की जंग हार गये सपा नेता व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रिंकू यादव